– उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में उत्साह चरम पर
उदयपुर। उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में खेले गए रात्रिकालीन मैच में पिछोला पैंथर्स ने पैलेस नाइट्स को 46 रन से हराया। टॉस जीतकर पैंथर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए। सत्तार खान ने 41 बॉल में 54 तथा संजय जोशी ने 34 रन का योगदान दिया। पैलेस नाइट्स की तरफ से किंचित नागर, आकाश प्रजापत ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में पैलेस नाइट्स की पूरी टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई। पिछोला पैंथर्स की तरफ से राजेंद्र सिंह ने तीन, वैभव राव रौनक जैन और श्रेय रावल ने दो दो विकेट लिये। मुख्य अतिथि अशोक सांखला एवं कविता सांखला ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राजेंद्र सिंह को दिया।
वंडर सीमेंट प्रजेंट्स यूपीएल के अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि दूसरे मैच में महाराणा किंग्स ने चेतक स्टेलियंस को 72 रन से हराया। महाराणा किंग ने निर्धारित ओवरों में 172 रन बनाए। महाराणा किंग्स की तरफ से हितेश और चित्र भानू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 42 और 44 रन बनाए। चेतन स्टॉलिन्स की तरफ से श्रेयांस कोठारी ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेतक स्टालिन 104 रन ही बना पाई। उनके कप्तान चित्र भानु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पिछोला पैंथर्स ने पैलेस नाइट्स, महाराणा किंग्स ने चेतक स्टेलियन्स को हराया
