-सरकार के विरुद्ध भुगतान आक्रोश रैली एवं दिवंगतों की याद में निकलेगा मशाल जुलुस-कैंडल मार्च
आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव एडवाइजर एवं निवेशकों की रणनीति बैठक एवं पत्रकार वार्ता आज आलोक स्कूल पंचवटी में मनोरमा कोठारी की अध्यक्षता, हरियाणा के संयोजक सत्य प्रकाश भारद्वाज के मुख्य अतिथि, समाजसेवी मनोज राजपुरोहित, लोक अधिकार मंच के संभागीय उपाध्यक्ष दलपत राज बातरा, सामाजिक निगरानी दल के रूप लाल मेनारिया तथा राष्ट्रीय निवेशक संघ के संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत के मुख्य वक्ताके सानिध्य संपन्न हुई.
प्रवक्ता मनोज राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता एडवोकेट भरत कुमावत नेकहा की केंद्र एवं राज्य सरकार निवेशकों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है तथा निवेशकों कों कमजोर समझने की भूल कर रही है जिस के विरुद्ध बड़ा जन आंदोलन करने की आवश्यकता है जिसपर सभी ने एक स्वर से सरकार की आलोचना करते हुए बड़े जनआंदोलन करने की सहमति व्यक्त की.
कुमावत ने कहा की सरकारी सहकारिता विभाग में राजनेता -अफसर गठजोड़ के भ्रष्टाचार के चलते तथा न्यायपालिकाओं की मंथर न्यायिक गति के कारण सैकड़ो अभिकर्ताओं व निवेशकों ने आर्थिक तंगी व लोगों की प्रताड़ना तथा सरकार, प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा न मिलने से कुंठित होकर आत्महत्या कर ली. यह भारतीय संसदीय तंत्र की बहुत बड़ी विफलता है जो की ब्रिटिश कालीन समय से इस सरकारी तंत्र में व्याप्त है.
बैठक में 14 अक्टूबर को शहीद स्मारक टाउन हॉल से शाम को 7:30 बजे मशाल जुलूस- श्रद्धांजलि कैंडल मार्च तथा 15 अक्टूबर को विशाल भुगतान आक्रोश रैली आयोजित कर सरकार के विरुद्ध “भुगतान करो या सत्ता छोड़ो ” जन अभियान चलाने करने का निर्णय लिया.
प्रवक्ता के अनुसार मशाल जुलूस शहीद स्मारक से शुरू होकर सूरजपोल चौराहा बापू बाजार दिल्ली गेट होते हुए कलेक्ट्री के सामने समाप्त होगा जहां पर सभी सहकारी सोसाइटियों एवं कंपनियों के आत्महत्या करने वालों तथा दिवंगतों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
बैठक में ज्ञानेश्वर बंसल भूरीलाल डांगी डूंगर सिंह कुमावत मदनलाल और निरंजना टांक, बसंती गमेती, रामनाथ सिंह चौहान, महेंद्र कुमार माली, शोभा मेहता दिलीप शर्मा बंसीलाल शर्मा ओमप्रकाश सोनी नरेंद्र कुमार पालीवाल उम्मेद सिंह मेहता नरेंद्र सिंह संदीप मेहता मांगीलाल माली मांगीलाल मेघवाल राजेश पालीवाल गणेश लाल जोशी कृष्ण चंद्र जोशी शहीद कई जने उपस्थित थे.