उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल मेवाड-मारवाड़़ रिज़न उदयपुर द्वारा आयोजित की जा रही सम्मेद शिखरजी तक की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा को आज पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भगवान महावीर एवं भगवान पार्श्वनाथ गगनभेदी जयकारों के बीच जैन धर्म के झण्डे से राणा प्रतानगर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन,ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल सहित 3000 से अधिक जैन समाज के लोग मौजूद थे।
इस विशेष ट्रेन एर्वं इंजन को फूल मालाओं से सजाया गया। प्रत्येक कोच के बाहर तीर्थंकर भगवान का नाम लिखा हुआ था। स्टेशन पर अपने परिजनों को तीर्थ यात्रा के लिये विदाई देने आयें लोगों से स्टेशन पर पैर रखनें तक की जगह नहीं बची थी। स्टेशन पर सबसे पहले दोनों ंविधायक एवं बाद में आये राज्यपाल का कटारिया का उनके 81 वें जन्मदिवस के अवसर पर जनता ने फूल मालाओं एवं हार की मालाओं से लाद दिया।
रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि ट्रेन रवानगी से पूर्व राज्यपाल कटारिया ने ईंजन पर श्रीफल फोड़कर इसका श्रीगणेश किया। ग्रुप की ओर से ट्रेन ड्राईवर को उपरना ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। ट्रेन अपने नियम समय पर रवाना हुई। उन्हेांने बताया कि इन कोच में 1151 यात्री है। जिनमें 108 दिव्यंाग,विधवा एवं आर्थिक रूप से अक्षम यात्री भी शामिल है।
इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामनायें देते हुए कहा कि पर्युषण के पश्चात जैन समाज के पास तीर्थ यात्रा के लिये यहीं समय उपर्युक्त रहता है। रेल मंत्रालय ने देश में इस समय रेलवे सीजन की भरमार होने के कारण देश में सभी स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जैन समाज की भावना से अवगत कराया तो उन्होंने पूरे देश मे ंसिर्फ इस एक मात्र स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व स्टेशन पर एक समारोह में महामहिम कटारिया के 81 वें जन्मदिवस पर मावे की मिठाई का केक काटा कर जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित करीब 3 हजार से अधिक लोग मौजूद थे।
चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत ने बताया कि यात्रा उदयपुर से प्रारम्भ हो कर मेरठ में श्री हस्तिनापुर, अयोध्या, काशी विश्वनाथ बनारस, चंद्रपुरी, सिंहपुरी, भेलपुरी,पंचतीर्थी पांवापुरी, समोवसरण मंदिर, गाममंदिर, जलमंदिर, लच्छूवाड, गुनिया, क्षत्रियकुंड,राजगीर पांच पहाड़ यात्रा,विरायतन, कुण्डलपुर, श्री पार्श्वनाथ,रूजुवलिका, शिखर जी,श्री सम्मेदशिखर पहाड़ यात्रा पंहुचेगी और पुनः 24 अक्टूबर को पुनः उदयपुर पंहुचेगी। सम्मेदशिखर जी पंहुच कर शिखर जी पर धार्मिक दर्शन व सेवा, पूजा की जायेगी। पावापुरी जी तथा शिखर जी में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा।
राज्यपाल कटारिया ने सम्मेदशिखर तीर्थयात्रा के लिये स्पेशल ट्रेन को दिखाई झण्डी
