उदयपुर। शहर के उभरते हुए शूटर प्रद्युमनसिंह रावल ने लीमा पैरू में हुई वर्ल्ड चौंपियनशिप में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। पदक जीतने के बाद रविवार को प्रद्युमनसिंह रावल का डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद रावल को जुलूस के साथ अपने घर ले जाया गया।
प्रद्युमनसिंह ने पदक जीतने का श्रेय अपने पिता इंटरनेशनल शूटर महेंद्रसिंह रावल और माता हर्षा रावल को देते हुए कहा कि दोनों की प्रेरणा और मार्ग दर्शन की बदौलत उन्हें यह सफलता मिली। अब वे एशियन गेम्स व कॉमनवैल्थ गेम्स के लिए तैयारी कर रहे है। इससे पहले साल 2022 में वर्ल्डकप में प्रद्युमनसिंह रावल खेल चुके है लेकिन पदक नहीं जीत सकंे। पिता महेंद्रसिंह रावल ने कहा कि बेटे की तैयारी देखकर लगा रहा था कि वे देश के लिए पदक लेकर आएंगे। वो सपना बेटे पूरा कर दिखाया।
लेकसिटी के शूटर प्रद्युमन ने वर्ल्ड चौंपियनशिप में जीता सोना, उदयपुर पहुंचने पर स्वागत
