अशोका पैलेस में सुरों की मण्डली ने महानायक अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिन पर 82 फीट लम्बा केक काटकर भव्य समारोह मनाया-माधवानी

उदयपुर – अशोका पैलेस पर सैंकड़ो अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के साथ सुरों की मण्डली के सदस्यों ने सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के 82वें जन्मदिवस पर समारोह पूर्वक मनाया, जिसमें 11 अक्टूबर को जन्मे विशेष आमंत्रित नरेन्द्र प्रकाश भटनागर, जितेन्द्र जैन और अल्का का भी सम्मान किया गया.

संस्थापक और संरक्षक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस बार पिछले कार्यक्रम से अधिक भव्यतम और विशाल रूप में मनाया गया, जिसमें इसी दिन जन्में भाग्यशाली व्यक्तियों का सैंकड़ों दर्शकों और मण्डली के सदस्यों ने हैप्पी बर्थडे सोंग गाते हुए 82 फिर लम्बी केक काटकर धूमधाम से मनाया. इस दौरान भोपालसिंह हाड़ा ने माउथ ऑर्गन पर बर्थडे सोंग बजाकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए. उदयपुर शहर में इस तरह का यह अनूठा कार्यक्रम है, जिसमें ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में सैलीब्रेटी के साथ जन सहभागिता महत्वपूर्ण जुड़ाव दर्शाती है.

माधवानी ने कहा कि यह तो अभी ट्रैलर है… पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त. 13 की शाम 4 बजे से सुरों की मण्डली के सदस्यों द्वारा अमिताभ जी पर फ़िल्माए और उनके गाए गीतों से मधुश्री ऑडिटोरियम में संगीत भरी सांझ सजने वाली है. इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है. मण्डली पूर्व में चार ऐसे भव्य संगीतमय आयोजन कर चुकी है.

प्रोग्राम डायरेक्टर एवं मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन “कौस्तुभ” द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस भव्य, ऐतिहासिक और अनूठे संगीतमय समारोह ने लेकसिटी में एक इतिहास रचा है. इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट अशोक पालीवाल ने मण्डली के सदस्य निखिल महेश्वरी को डॉन का गेटअप देकर स्वयं भी कार्यक्रम में शरीक हुए. इस अवसर पर विलक्षण प्रतिभाशाली कलाकार चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने अमिताभ बच्चन के जीवन से सम्बन्धित एक सूक्ष्म पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. ज्ञातव्य है कि चित्तौड़ा का ऐसे सृजन के अन्तर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज़ करा कर उदयपुर का नाम रोशन किया है.

इस यादगार जन्मदिन समारोह में सीपी गन्धर्व, वीनू वैष्णव, निखिल महेश्वरी, कैलाश कैवल्या, महेन्द्र चावला, हरीश भाटिया, कौस्तुभ, साराह आलमशाह (कविता), अमरीश भटनागर, कमल जुनैजा,  गोपाल गोठवाल तथा महेन्द्र चावला ने गीत गाकर और डायलॉग बोलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तथा तालियां बटोरीं.

कार्यक्रम में मंच संचालन नूतन वेदी और गोपाल गोठवाल ने किया. केक वितरण के पश्चात् अशोका पैलेस के विक्रम माधवानी एवं जय माधवानी ने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद् रस्म अदा की.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!