सम्मेदशिखर तीर्थयात्रा के लिये आज रवाना होगी 12 दिवसीय यात्रा पर स्पेशल ट्रेन
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल मेवाड-मारवाड़़ रिज़न उदयपुर द्वारा सम्मेद शिखरजी तक की आयोजित की जा रही 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा रविवार 13 अक्टूबर को राणा प्रतापनगर स्टेशन से विशेष ट्रेन को दोपहर सवा 2 बजे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि इस यात्रा में जैन धर्म के अब तक हुए सभी तीर्थंकरो के नाम पर सभी 20 कोच के नाम रखे गये है। इन कोच में 1151 यात्री होंगे जिनमें 108 दिव्यंाग,विधवा एवं आर्थिक रूप से अक्षम यात्री भी शामिल होंगे। सभी यात्रियों को उनके सीट नम्बर आवंटित कर उन्हें किट उपलब्ध करा दिये गये है। राणा प्रतापनगर स्टेशन पर हजारों जैन धर्म के लोगों अपने परिजनों को विदाई देने मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वहंा एक समारोह आयोजित किया जायेगा,जहंा पर महामहिम कटारिया के 80 वें जन्मदिवस पर मावे की मिठाई का केक काटा जायेगा। जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह में शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया भी मौजूद रहेंगे। यात्रा में करीब 650 महिलायें शामिल होगी जो रवानगी के समय मंगलगीत गायेगी। इस स्पेशल रेल में ऐसी एवं नॉन एसी दोनों प्रकार के कोच है। यात्रियों की मांग पर उन्हें कोच उपलब्ध करवाये गये है। 20 में से एक कोच पेन्ट्री, एक गार्ड एवं एक जनरेटर का कोच है। उन्होंने बताया कि यात्रा का जिम्मा मुबंई के कुलीन कुमार एण्ड कंपनी एवं भोजन व्यवस्था सूरत के मशहूर कैटर्स जब्बर भाई पालीवाल को दिया गया है।
चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत ने बताया कि यात्रा उदयपुर से प्रारम्भ हो कर मेरठ में श्री हस्तिनापुर, अयोध्या, काशी विश्वनाथ बनारस, चंद्रपुरी, सिंहपुरी, भेलपुरी,पंचतीर्थी पांवापुरी, समोवसरण मंदिर, गाममंदिर, जलमंदिर, लच्छूवाड, गुनिया, क्षत्रियकुंड,राजगीर पांच पहाड़ यात्रा,विरायतन, कुण्डलपुर, श्री पार्श्वनाथ,रूजुवलिका, शिखर जी,श्री सम्मेदशिखर पहाड़ यात्रा पंहुचेगी। 13 अक्टूबर से यात्रा प्रारम्भ होगी और 24 अक्टूबर को पुनः उदयपुर पंहुचेगी।
सचिव महेश पोरवाल ने बताया कि प्रत्येक यात्री को ओढ़ने का कंबल, एक बड़ा बैग, एक छोटा बैग,तकिया, दिशा निर्देश बुक, टोपी तथा अन्य सामान का किट यात्रा संघ द्वारा दिया गया है। इस यात्रा में 11 चिकित्सक की टीम शामिल है। यात्रा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रत्येक यात्राी को उपलब्ध करा दी गयी है।
मुख्य संयोजक मनमोहन राज सिंघवी ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशे (सिगरेट, बीड़ी, शराब आदि) का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों को प्रतिदिन पानी की तीन बोतल दी जायेगी। समय-समय पर यात्रियों को नाश्ता, दोपहर एवं शाम को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। यात्रियों को अपने बिछाने एवं ओढ़ने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
आयोजन को सफल बनानंे के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें आवास व्यवस्था समिति में विजय सिसोदिया, सुशीम सिंघवी, अर्जुन खोखवात,विजय सेठिया, भोजन व्यवस्था समिति में प्रकाश कोठारी, गुणवन्त वागरेचा, टीनू मंडावत धार्मिक आयोजन समिति में आलोक पगारिया,वित्त व्यवस्था समिति में हिम्मत सिसोदिया, श्याम लाल सिसोदिया, महिला समिति में मधु खमेसरा,पिंकी मांडावत, उर्मिला सिसोदिया, मंजू गांग ,यातायात व्यवस्था में पारस ढेलावत, पंकज मंडावत, हस्तीमल लोढ़ा को शामिल किया गया है।
सम्मेदशिखर जी पंहुच कर शिखर जी पर धार्मिक दर्शन व सेवा, पूजा की जायेगी। पावापुरी जी तथा शिखर जी में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा।
जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीज़न की ओर से होगा आयोजन
