जिला कलेक्टर ने किया अभिनन्दन लक्ष्मी गौशाला का उद्घाटन    

उदयपुर। जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने आज बलीचा स्थित ध्यानोय तीर्थ क्षेत्र में निर्मित अभिनन्दन लक्ष्मी गौशाला का आज विधि विधान के साथ गाय माता को तिलक कर लोकार्पण किया।
ध्यानोदय क्षेत्र के ट्रस्टी ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि होली मोंट रिसोर्ट के डायरेक्टर सचिन सर्वा, राजनेता गोपाल पालीवाल एवं मोहन लाल जोशी द्वारा इस गौशाला का पुण्य अर्जन किया गया।
समारोह में बोलते हुए जिला कलेक्टर पेासवाल ने कहा गाय माता की सेवा करना एक महान कार्य है जो पुण्यवान मनुष्य ही कर सकता है। ध्यानोदय तीर्थ द्वारा यह प्रकल्प एक मील का पत्थर साबित होगा। देसी गाय की सेवा कृष्ण भगवान की सेवा है अतः जहाँ मौका मिले यह कार्य अवश्य करना चाहिये।
इस मौके पर भगवती रजावत सुमतिलाल दुदावत, पुष्पेंद्र धन्नावत, रमेश शाह, दीपक कांति लाल जैन प्रतापगढ़ द्वारा श्रीफल एवं एक ट्रक चारा विनोद जयंतीलाल डगरिया एवं एक दिन की दवा का दिलीप खसगीवाल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सुप्रकाश ज्योतिमंच के महामंत्री सुनील गोदावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मालवी, ट्रस्ट के महामंत्री अरविन्द जैन, निर्माण सूत्र पुष्पेंद्र धन्नावत, कमल दोशी, बी.एल.गोदावत उपस्थित होकर पुण्य अनुभूति कर रहे थे।
लोकार्पण समारोह मे अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच की महिला शाखा ने 11 मंगल कलश से भूमि शुद्धि कर भूमि को शुद्ध किया। उसके बाद वास्तु की चारों दिशा एवं मध्य भाग की पूजा की गई और गाय माता का मंगल प्रवेश करवाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!