31 अक्टूबर तक भिजवायी जा सकेंगी प्रविष्टियां
उदयपुर 7 अक्टूबर। डाक विभाग की ओर से 31 अक्टूबर तक ढाई आखर लेटर राइटिंग केम्पेन का आयोजन किया जा रहा है जिसका शीर्षक विज़न फॉर इंडिया 2047‘है। इस प्रतियोगिता में दो वर्ग बनाए गए हैं। प्रथम वर्ग में 18 वर्ष तक आयु वाले एवं द्वितीय वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
प्रवर अधीक्षक उदयपुर मण्डल किशोर कुमार बुनकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को सादे कागज पर अधिकतम एक हजार शब्द लिखकर लिफाफे में अथवा अंतर्देशीय पत्र में अधिकतम पाँच सौ शब्दों को हिन्दी, अँग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा में लिख कर नजदीकी डाकघर में पोस्ट करने होंगे तथा अभ्यार्थी को पत्र पर अपनी आयु का प्रमाण पत्र देना होगा। विजेताओं के आयु एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन परिमंडल स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतियोगियों के पत्रों में से दोनों वर्गों के तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों का चयन परिमंडल सत्र पर होगा। परिमण्डल स्तर पर प्रत्येक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमशः 25 हजार, 10 हजार तथा 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
ढाई आखर लेटर राइटिंग केम्पेन का आयोजन
