समाज कल्याण सप्ताह का समापन
उदयपुर, 7 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशक्त कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह शुक्रवार को नारायण सेवा संस्थान लियो का गुड़ा, बड़ी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि समारोह में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को अपने विधिक अधिकारों एवं कानून की जानकारी दी गई तथा विभाग द्वारा जिले में संचालित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 10 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चैयर, बैसाखी आदि का वितरण किया गया।
दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हील चैयर, बैसाखी का किया गया वितरण
