उदयपुर। आईएनआईएफडी की ओर से पार्क एक्जोटिका में इंटीरियर कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। जिसमें धेर्य खमेसरा एवं दिशा चौहान मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर बनें।
आईएनआईएफडी की सेन्टर हेड सीए डॉ.प्राची मेहता ने बताया कि इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ पोशाक में निहारिका चौहान (सीनियर),ईशा छिपा (जूनियर), बेस्ट स्टाइलिश में कृतिका पालीवाल,बेस्ट स्टाईलिश में हनीक्षा जैन, हर्षिता हाड़ा,मोस्ट एन्थुयास्टिक में धीरिका राजपुरोहित,
फ्रेन्डियेस्ट फेस में करण सुथार (जूनियर), अचीवमेनट स्टूडेंट ऑफ द ईयर मोली जैन, खुशराज सिंह राव, करण लाखानी, श्रेया पंवार, चंद्रप्रकाश सुथार, जीतिका जैन को पुरूस्कृत किया गया।
धेर्य खमसेरा एवं दिशा चौहान बनें मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर
