तपस्वीयों का सम्मान व परिषद के गतिविधियों की जानकारी का ब्रोशर विमोचन
117 तपस्वियों का हुआ सम्मान
उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद सकल जैन समाज उपनगरीय क्षेत्र हिरणमगरी उदयपुर से. 3 से डोरे नगर से से. 8 गायरियावास उदयपुर परिषद ने आज तपस्वियांे का सम्मान एवं परिषद की गतिविधियों का पोस्टर विमोचन किया गया।
संस्थापक डॉ हिम्मतलाल वया द्वारा बताया गया कि सकल जैन समाज का तपस्वी सम्मान समारोह से न.4 स्थानक भवन में दक्षिण चन्द्रिका महासाध्वी परम पूज्यनीय डॉ.संयमलताश्री आदि ठाणा 4 के परम् सानिध्य में परिषद द्वारा कार्यक्रम आयेजित किया गया। जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि मनोहरलाल,अनीश कुमार,डॉ.गरिमा धींग व डॉ अमितजी धींग एवं समाज सेवी प्रकाश मेहता थे।
चातुर्मास समिति के संयोजक ललित लोढा, अशोक चौहान, नरेन्द्र चण्डालिया प्रधान मावली,अरुण बया ने अतिथियों का उपरणा मोमेन्टो द्वारा स्वागत किया गया। समारोह का शुभारम्भ नवकार मंन्त्र के साथ ही मंगलाचरण गीत महिला मण्डल द्वारा नाटिका के साथ प्रस्तुत कर किया। स्वागत भाषण परिषद के अरुण बया द्वारा किया गया। स्वागत गीत महिला मण्डल संयोजक वन्दना बाबेल के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।
तपस्वी सम्मान में महिला मण्डल द्वारा तपस्या पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। 8 से अधिक तपस्या करनें वाले कुल 117 तपस्वीयांे का सम्मान किया गया। परिषद की जानकारी कोर समिति सदस्य आर.सी. मेहता ने परिषद की स्थापना के उद्धेश्य आगामी योजना आदि के बारें में बताया ।सभी तपस्वीयों का सम्मान अतिथि एवं श्री संघ के सदस्य हिरणमगरी व महिला मण्डल के अध्यक्ष मन्त्रियों द्वारा किया गया।
संस्थापक परिषद डॉ हिम्मतलाल वया, सदस्य आर. सी मेहता, अरुण बया, दिनेश नन्दावत, सुशील बंाठिया, राजेन्द्र अखावत व राजेन्द्र डागा, व सी.ए प्रीतेष जैन आगम युवा परिषद, गौरव गनोडिया पार्श्वनाथ अध्यक्ष क्रान्ति युवा संस्थान, सुन्दरलाल लुणदिया सचिव दिगम्बर जैन समाज सेनं. 4, आदि द्वारा ब्रोशर का विमोचन किया गया।
समारोह में श्वेताम्बर, दिगम्बर के सभी अध्यक्ष मंन्त्री महिला मण्डल के सभी अध्यक्ष मंत्री महिला मण्डल वन्दना बाबेल, संगीता जारोली, चंचल माण्डावत, उषा कुणावत व सभी महिला मण्डल के संघ पदाधिकारी एवं किरण नागौरी कोषाध्यक्ष, रोशन लोढा व राजेन्द्र डागा, अरुण बया, राजेन्द्र अखावत, सुशील बांठिया, आर.सी मेहता, दिनेश नन्दावत आदि सैकडों की संख्या में स्वधर्मी महिला व पुरुष उपथित थे। कार्यक्रम का संचालन संचालन सरीता बम्ब व राजेन्द्र जैन द्वारा किया गया। धन्यवाद आभार कमेटी के सदस्य दिनेश नन्दावत द्वारा किया गया।
महावीर जैन जागृति परिषद सकल जैन समाज उपनगरीय क्षेत्र हिरनमगरी ने किया
