स्वच्छता ही सेवा एवं एक कदम स्वच्छता की ओर विषयक वेबीनार आयोजित

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय फतहनगर में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एंव रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ विषयक वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की। वेबीनार की मुख्य वक्ता डाॅ. ऋतु सारस्वत राजकीय महाविद्यालय पुष्कर रही। उन्होने अपने सम्बोधन में याद दिलाया कि महात्मा गाॅधी ने गन्दगी से आजादी की लड़ाई शुरू की थी जो आज हमारे लिए प्रेरक है। स्वच्छता किसी व्यक्ति विशेष की नही बल्कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। वेबीनार में उपस्थित डाॅ. राजुसिंह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र मो.ला.सु.विश्वविद्यालय ,उदयपुर, डाॅ. मीनू तंवर, डाॅ. एम.एल.जणवा ने भी स्वच्छता पर अपने विचार रखे। वेबीनार का संचालन डाॅ. मोनिका जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापित डाॅ. शारदा जोशी ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना एंव रेड रिबन क्लब के तहत प्राचार्य डा.ॅ ललित कुमावत की उपस्थिति में नगर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्वंयसेवक विद्यार्थियों ने रक्तदान कर मानव सेवा का भाव दिखाया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने रक्तदान के अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। शिविर में डाॅ. मोनिका जैन, कैलाशचन्द्र सेन, रेखा मेहता, रमेश वैरागी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!