फतहनगर। नगर के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम की गतिविधि के क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डा.ॅ ललित कुमावत के निर्देशन में स्वच्छ भारत विषय पर निबन्ध, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में मनीष पूर्बिया (प्रथम), कोयल सेठिया (द्वितीय), ओमप्रकाश मेघवाल (तृतीय) रहे। रंगोली प्रतियोगिता में राजु कुंवर (प्रथम) कौशल्या सरगड़ा एवं खुशी मेनारिया (द्वितीय), सेजल मेनारिया एवं दिव्या मेनारिया (तृतीय) रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल मेनारिया (प्रथम), प्रतिभा जोशी (द्वितीय),कोयल सेठिया एवं मधु जोशी (तृतीय) रहे। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. शारदा जोशी, देवेन्द्र सिंह राठौड़, रेखा मेहता, अमनाराम जयपाल, महेश चन्द्र जाट, राकेश व्यास उपस्थित रहे। इधर स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालयों में भी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महाभियान के तहत नगरपालिका फतेहनगर सनवाड़ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर,सनवाड, महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर,सनवाड़ में मंगलवार को स्वच्छता एवं पर्यावरण पर आधारित रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिबंधित प्लास्टिक, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश तथा कचरा निस्तारण संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नगरपालिका परिसर में 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के स्वच्छ भारत मिशन एमआईएस इंजीनियर नेहा माहेश्वरी, सुश्री खुशी सोनी,सुश्री आस्था जिंदल (लेखा सहायक), इन्द्रमल वैष्णव और रमेश प्रजापत के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में काॅलेज विद्यार्थियों एवं स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित
