सिटी पैलेस मार्ग स्थित चारों पुष्टिमार्गीय मंदिरों की दुर्दशा सुधारने हेतु लोकजन सेवा संस्थान का सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग को ज्ञापन

उदयपुर 24 सितंबर। लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी द्वारा सिटी पैलेस मार्ग स्थित चारों पुष्टिमार्गीय मंदिरों का अवलोकन करने व पुजारियों से भेंट करने पर संज्ञान मे लाया गया कि देवस्थान द्वारा उत्सव व सामन्य दिनों हेतु देय कच्ची सामग्री अब नहीं मिलने से इन मंदिरों मे  पुष्टिमार्गीय भोग परंपरा का निर्वहन नहीं हो पा रहा है । अत: लोकजन सेवा संस्थान ने पत्र लिखकर सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग से मासिक व उत्सव हेतु कच्ची सामग्री दिलाने की पुनः व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ताकि इन प्राचीन प्राण प्रतिष्ठित मंदिरों को जीवंत रख पूजा अर्चना होती रहे।
साथ ही मंदिरों के किवाड़ , खिड़कियाँ , दीवारों एवं छतों का रख रखाव व मरम्मत नहीं होने से मंदिरों की एतिहासिकता समाप्त हो रही है । मंदिरों की इस दुर्दशा को तुरंत सुधारने हेतु भी इस ज्ञापन मे निवेदन किया गया है ।
मंदिरों का अवलोकन व ज्ञापन देने वालों मे संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा, महासचिव  जयकिशन चौबे, संगठन मंत्री मनोहर लाल मुदड़ा, उपाध्यक्ष इन्द्रसिंह राणावत व राजमल चौधरी उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!