उदयपुर 30 अगस्त / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ने शिक्षा संकाय में तारा मेनारिया को दक्षिणी राजस्थान के जनजाति क्षेत्र में वाणिज्य विषय के शिक्षण की स्थिति, मुद्दे, चुनौतियों एवं भावी संभावनाओं का अध्ययन, एवं वाणिज्य संकाय में रेवती रमनसिंह राठौड़ को भारत में फोरेंसिक अकाउंटिंग: एक अन्वेषणात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. तारा मेनारिया ने डॉ. अनिता कोठारी एवं डॉ. रेवती रमनसिंह राठौड़ ने अपना शोध कार्य डॉ. अनिता शुक्ला के निर्देशन में किया।
मेनारिया एवं राठौड़ को मिली पीएचडी की उपाधि
