एनएसएस में झण्डारोहण

उदयपुर, 16 अगस्त।  नारायण सेवा संस्थान के सभी परिसरों में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सेक्टर-4 स्थित मानव मन्दिर प्रांगण में संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने संस्थान साधक -साधिकाओं को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। अंकुर कॉम्प्लेक्स मुख्यालय पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल तथा माली कॉलोनी में निर्माणाधीन परिसर में सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल ने झंडारोहण किया। लियो का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल थी। स्कूल प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने अतिथियों का स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!