उदयपुर। उदयपुर यूनाइटेड लेडीज सर्किल इंडिया 171 की आज एक निजी होटल में आयोजित वार्षिक सभा में नया हैडबोर्ड नियुक्त किया गया। जिसमें अनिशा सोमानी चेयरपर्सन; लवली अग्रवाल, वाईस चेयरपर्सन; स्वाति श्रीमाली, पूर्व चेयरपर्सन; कोमल वैष्णव सचिव एवं स्वाति जैन, कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये गये।
लेडीज सर्किल इंडिया, राउंड टेबल इंडिया की महिला इकाई है जो राउंड टेबल के साथ मिलकर स्कूल निर्माण एवं अन्य सामाजिक कार्य करती हैं।
अनिशा चेयरपर्सन कोमल वैष्णव सचिन मनोनीत
