विश्व में सकारात्मक बदलाव लाने में विद्यापीठ का समर्पण प्रेरणादायक – प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

विद्यापीठ बना इको एसडीजी चैंपियन 2024
उदयपुर 19 जुलाई / एपेक्स एसडीजी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ द्वारा आयोजित विभिन्न सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की पहलों और गतिविधियों हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है तथा संस्था को प्रतिष्ठित इको एसडीजी चैंपियनशिप 2024 में इको एसडीजी चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई है।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि यह सम्मान विद्यापीठ के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों की अटूट प्रतिबद्धता और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारे अथक प्रयासों का साक्ष्य है। उन्होंने विवि के सभी हितधारकों की सराहना करते हुए कहा कि विश्व में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आपका समर्पण और जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने आव्हान किया कि एसडीजी के कार्यान्वयन हेतु सभी सहयोग करें और सामाजिक जिम्मेदारी को समझाते हुए एसडीजी से संबंधित पहलुओं की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दें।
कार्य के समन्वयक डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने कहा कि एपेक्स एसडीजी द्वारा इस चेम्पियनशिप में पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण तथा सतत विकास के प्रति संवेदनशीलता को दृष्टिगत करते विभिन्न संस्थानों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के उचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से की गई पहलों की ऑडिट कर उन पहलों की सफलता और संस्थान में उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने पर संस्थानों के कार्यों को देखा।
एपेक्स एसडीजी एक गैर-लाभकारी वैश्विक संगठन है जो सतत विकास लक्ष्यों के प्रचार, सुविधा और कार्यान्वयन के लिए समर्पित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!