उदयपुर. महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति अम्बामाता स्कीम में शुक्रवार को सुकन मुनि म.सा. के आज्ञानुवर्ती रविन्द्र मुनि जी म.सा.
का मंगल प्रवेश हुआ। समिति अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया श्री गुरु पुष्कर ध्यान केन्द्र, दूधिया गणेश जी से प्रातः 8:00 बजे विशाल जुलूस के साथ सुभाष चौराहा, अंबा माता स्कीम होते हुए महावीर स्वाध्याय भवन में मुनि का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर स्वाध्याय भवन में मुनि वृन्द के पदापर्ण पर चार्तुमास प्रवेश पर आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र मुनि म. सा ने कहा- चातुर्मास आत्म मंथन का पुनित अवसर है। मुनि ने चातुर्मास में नियमित होते वाले उपक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रवास में जैन आगम का वांचन और नियमित प्रतिक्रमण, स्वाध्याय होगा।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कालू लाल जैन ने भावपुर्ण विचारो से मुनिवृन्द का अभिनंदन किया। सन्मति महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन ललित धुप्या ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि कालू लाल जैन और मीना जैन का अंबामाता श्रीसंघ की ओर से सम्मान किया। गया
