उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मंदिर में शुक्रवार को साध्वी डॉ. संयम ज्योति श्रीजी, साध्वी संयम गुणा श्रीजी और साध्वी संयम साक्षी श्रीजी का धूमधाम से मंगल प्रवेश हुआ।
ट्रस्टी राज लोढ़ा ने बताया कि सुबह शुभ मुहूर्त में होटल ज्योति से शोभायात्रा के रूप में श्रावक-श्राविकाओं का हुजूम रवाना हुआ जो शोभायात्रा के रूप में सूरजपोल चौराहा होते हुए वासुपूज्य मंदिर पहुंचा। महिला खतरगच्छ परिषद की महिलाओं ने बनारसी पिंक और पीत रंग की साड़ियों में सज धजकर साध्वी श्रीजी का स्वागत किया। पुरुषों ने सफेद कुर्ते पायजामे के साथ लाल रंग की मेवाड़ी पगड़ी पहनकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
चातुर्मास सहसंयोजक दलपत दोशी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि तेजसिंह बोल्या थे वहीँ अध्यक्षता ट्रस्टी गजेंद्र सिंह भंसाली ने की। वक्ताओं के रूप में जयपुर से गजराज भण्डारी, जोधपुर से बिरदराज भंडारी, जैतारण से अशोक मेहता, जयपुर से राजेन्द्र मेहता, चेन्नई से हरीश गदिया ने अपने विचार व्यक्त किये। सुंदर गीत प्रस्तुति ब्यावर के राजेश, कमल वर्डिया ने प्रस्तुति दी। संचालन राष्ट्रीय कवि प्रकाश नागौरी ने किया।
वासुपूज्य जैन मन्दिर में साध्वी संयमज्योति म.सा.का धूमधाम से हुआ मंगल प्रवेश
