एमईएआई के राजस्थान चैप्टर उदयपुर को बैस्ट चैप्टर अवार्ड के साथ मिले कई पुरस्कार

डॉ. राठौड़ को “लाइफ टाईम अचीवमेंट से नवाजा
अध्यक्ष पालीवाल व सचिव अंसारी सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
उदयपुर, 19 जुलाई। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 51वें साधारण वार्षिक सभा का आयोजन शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर चैप्टर के आतिथ्य में हुआ। इस समारोह में माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान चैप्टर उदयपुर को वर्ष 2023-2024 में उत्कृष्ट कार्यों व समग्र प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा बैस्ट चैप्टर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
वहीं एमईएआई उदयपुर के सेवानिवृत्त प्रो. एवं डीन सीटीएई कॉलेज डॉ. एस.एस.राठौड़ को खनिज खनन उद्योग में महत्वपूर्ण, उल्लेखनीय और पर्याप्त योगदान के लिए एसोसिएशन के सर्वोच्च पुरस्कार “लाइफ टाईम अचीवमेंट“ पुरूस्कार दिया गया। एमईएआई अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल व सचिव आसिफ एम अंसारी को वर्ष 2023-2024 की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया व सदस्य कुलदीप सिंह सोलंकी को भी सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अधिकतम आजीवन सदस्यों को नामांकित करने के लिए “स्पेशल अर्वाड फॉर इनरोलिंग मैक्सिमम लाइफ मैम्बर्स -2023 से भी मधुसूदन पालीवाल व आसिफ एम अंसारी को सम्मानित किया गया।
एमईएआई उदयपुर के कार्यकारिणी सदस्य आर.सी. पुरोहित को “एमईएआई सिमिंड्स अवार्ड 2023“ से सम्मानित किया गया इनको चूना पत्थर उद्योग में दी गई महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। लाईफ इंस्टीट्यूशनल मेम्बर, एमईएआई उदयपुर व खेतान बिजनेस कारपोरेशन प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र हरलालका को “एमईएआई श्रीमती बाला टंडन अवार्ड 2023“ से सम्मानित किया गया। इनको खनन और खनिज उद्योगों में पारिस्थितिकी, पर्यावरण और वनीकरण में सुधार के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान एमईएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. एस एस राठौड़, मधु सूदन पालीवाल, आसिफ एम अंसारी, आर सी पुरोहित, एस के वशिष्ठ, शालीन हरलालका व रोहित हरलालका उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!