विद्यापीठ – संस्थापक जनुभाई की 113वीं जयंती आज

उदयपुर 15 जून / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर की 113वीं जयंती रविवार को प्रातः 10.30 बजे पुष्पांजली सभा एवं संगोष्ठी के रूप में मनाई जायेगी। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि प्रतापनगर परिसर में लगी जनुभाई की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया जायेगा, पश्चात आईटी सभागार में ‘‘ जनुभाई महज एक नाम नहीं बल्कि विचार ’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें विद्यापीठ  के तीनों परिसरों के डीन, डायरेक्टर, कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!