डूंगरपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार एनएसएससी के गैर सरकारी सदस्य और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता ने राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव आईएएस सुधांशु पंत से शिष्टाचार मुलाकात की और 19 जिलों में की गई बैठकों से संबंधित जानकारी बताई। के के गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के 19 जिलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यशालाएं ली गई है और इन कार्यशालाओं में उपस्थित जिला कलेक्टर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित समस्त पंचायत समिति विकास अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन का महत्व बताते हुए राजस्थान प्रदेश को स्वच्छता में अव्वल स्थान दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है एवं कुछ अधिकारियों द्वारा सहयोग न करने की बात भी कहीं।
के के गुप्ता ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, प्रदेश में स्वच्छता, पर्यावरण, जल संचय और जल संरक्षण के संबंध में चर्चा की
