फतहनगर। उपचारात्मक शिक्षण के लिए लगाए गए बाह्य शिक्षकों के मानदेय का तत्काल भुगतान करवाने को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद लखारा ने शिक्षामंत्री को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में लखारा ने कहा कि अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के तहत विद्यालय में विषयाध्यापक के न होने पर कक्षा 9 से 12 के बालको को नामांकित कक्षा स्तर के अनुरूप लाने हेतु उपचारात्मक शिक्षण करवाने बाह्य शिक्षको को मानदेय पर लगाने के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने अपने प्रासंगिक पत्रांक दिनांक 28- 7-2023 द्वारा दिशा निर्देश जारी किए एवं अपने पत्रांक दिनांक 20-2-2024 के द्वारा इनके मानदेय भुगतान हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। जिसमे राज्य के 33 जिलों के लिए कक्षा 9 व 10 के अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय हेतु लगाए जाने वाले बाह्य व्यक्तियों की संख्या-839808 जिनके लिए 200 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से 60 घंटे उपचारात्मक शिक्षण हेतु 167961600 रुपये यानी सोलह करोड़ उनअस्सी लाख इकसठ हजार छ सौ रुपये एवं कक्षा 11व 12 के तीन विषय हेतु लगाए जाने वाले बाह्य व्यक्तियों की संख्या 823126 जिनके लिए 300 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से 60 घंटे उपचारात्मक शिक्षण हेतु 246937800 रुपये यानी चैइस करोड़ उनसित्तर लाख सैंतीस हजार आठ सौ रुपये इस प्रकार कुल राशि रूपये 414899400 अक्षरेः इक्तालीस करोड़ अठतालीस लाख निन्यानबे हजार चार सौ रूपये मात्र एसएन नं. 50100459459490 से अति. जिला परियोजना समन्वयक को जिले के सम्मुख अंकित आहरण सीमा तक प्रशासनिक स्वीकृति तथा राशि के आहरण के करने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसका भुगतान 31 मार्च 2024 तक करना था। लखारा ने बताया कि आज दिनांक तक राज्य में इन बाह्य शिक्षको का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि इन सभी बाह्य शिक्षकों के मानदेय भुगतान की कार्यवाही कर राहत प्रदान करावें।