हर माह 200 जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री वितरण

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी, सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के तत्वाधान मै हर माह 200 जरूरतमंदो बेवा विधुर, तलाकशुदा परित्यग्ता, विकलांग ,बीमार और मंदबुद्धि को हर माह खाद्य सामग्री वितरण किया गया,साथ ही माह रमजान मुबारक के लिए खाद्य सामग्री वितरण के लिए फॉर्म भरे जा रहे है।
अध्यक्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया कि 26 नवम्बर को होने वाला सामुहिक विवाह सम्मेलन अब चुनाव के कारण 16 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसके ,रजिस्ट्रेशन 1नवंबर से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा संचालित आत्म निर्भर रोजगार के लिए चयनित महिलाओं को कपडे की थैलियों सीने का रोज़गार दिया जाएगा ,जो सोसायटी के कार्यालय नज़मपुरा बोहरावाडी में शुरू किया जा रहा है। जरुरतमंद महिला जिसको सिलाई का अनुभव है वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है।
मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर फातिमा ने बताया कि 22 छात्र-छात्राओ को फीस जमा करनें,ड्रेस, बुक्स, कॉपियां में मदद की गईं और जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं की सालाना फीस जमा करनें की कार्यवाही की जा रही हैं जिसे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि 1 नवंबर से फिर से सिलाई, मेंहदी, ब्यूटी पार्लर, बेसिक कम्प्यूटर, कोचीन प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, खाद्य सामग्री वितरण के मौके पर मौलाना आस मौहम्मद,हाजी अब्दूल लतीफ, अमरीन बानू, हाजी सलीम अगवानी, शानू खान,शमीम बानो असलम खान, अमान मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!