ज़िंदगी सिर्फ़ लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन है – मुनि मेधांश

रेल प्रशिक्षण केंद्र में स्ट्रेस फ्री लाइफ सेमिनार
 1986 में आचार्य तुलसी का हुआ था पदार्पण , 38 साल बाद हुआ तेरापंथ धर्मसंघ के मुनिश्री का पदार्पण
 उदयपुर . क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के सभागार में स्ट्रेस फ्री लाइफ विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता मुनि श्री संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा- बिना तकलीफ़ों के ज़िंदगी ठीक वेसे ही है जैसे नमक मिर्ची बिना सब्जी, ज़िंदगी इ सी जी मशीन की तरह है लाइन टेढ़ी हो तो समझ ले आप जी रहे है और लाइन सीधी हुई तो जीवन का क्लाइमेक्स आ गया, हम जब एक ख़ुशी कि बात सोचकर बार – बार मुस्कुरा नहीं सकते तो एक दुख की बात सोचकर हर बार दुखी कैसे हो जाते है ?
मुनिप्रवर ने प्रशिक्षुओं को कहा लाइफ सिर्फ़ लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन है , जो हमने अपने लिए सोचा है ब्रह्मांड हमे वही सोपता है ,
उन्होंने तनाव मुक्ति के प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाते हुए कहा- ख़ुद को इतना मज़बूत बना ले की तकलीफ़ें ख़ुद आकर कहे की भाई अब कभी तुम्हारी ज़िंदगी में नहीं आऊँगी , आदमी की ये फ़ितरत है कि वो सारी कायनात कि उपलब्धियों को भूलकर ज़िंदगी की कमियों को ज़िंदगी भर गिनता रहेगा , साथ ही उन्होंने कहा की जिस दिन हमे एक मिनिट के लिए स्वास रोकना आ गया उस दिन तनाव के सारे कारण ख़ुद ही नेस्तनाबूद हो जाएँगे
ज़िंदगी में जो मिल जाये उसमे ख़ुशिया मनाये इससे बेहतर दिन कभी नहीं मिलेंगे क्योंकि शेर जब एक कदम पीछे रखता है तो ये तय है की उसे छलांग भरनी है , अपने सपनों में रंग भरे बजाए यह गिनने की आपको क्या नहीं मिला ,
अंत में मुनिप्रवर ने सभी प्रशिक्षुओं की जिज्ञासाओं का समाधान दिया ।
संस्थान प्राचार्या श्रीमती मैत्रीय चारण ने मुनि मेधांश का अभिनंदन करते हुए पुनः पदार्पण हेतु निवेदन किया ,
 इस अवसर पर ए ई एन श्री पुरण सिंह अधिकारी, ए सी एम श्री अशोक कुमार मीना एवं ए टी एम श्री रोहन सिंह और संस्थान के प्रशिक्षक एवं 900 प्रशिक्षार्थी व डिम्पल बाबेल, रेखा जैन , डॉ रेखा राठौड़, अभिनव राठौड़, रोहित चौधरी सहित कई गण मान्य जन उपस्थित थे।
मंच संचालन सिद्धार्थ भानावत ने किया
उल्लेखनीय है कि सन् 1985 में आचार्य तुलसी युवाचार्य महाप्रज्ञ का इस प्रांगण में पदार्पण हुआ था तब शुरू हुई सुबह कि प्रार्थना अब तक अनवरत जारी है 38 वर्ष बाद पुनः तेरापंथ धर्मसँघ के मुनि मेधांश का पदार्पण हुआ
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!