उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर में ऑन लाईन शिक्षा के क्षेत्र में प्रोधौगिकी के लाभ और हानियॉ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. सुभाष राजक ने बताया कि उपरोक्त विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं कमला डांगी, प्रीति कुमावत, मीनल गौड़, ज्योति मेघवाल, सोनाली चौधरी, दिव्या राजपुरोहित ने पक्ष में अभिमत तथा सुनिता मीणा, दीपिका मेघवाल, भावना प्रजापत, खुशी कुमारी, सदफ मकरानी, किंजल भारती, ज्योति डांगी, नेहा भगोरा, आयशा बोनो ने विपक्ष में विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विपक्ष समर्थित सोनाली चौधरी एवं मीनल गौड़ संयुक्त रूप से रही, खुशी कुमारी द्वितीय एवं किंजल भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका का निर्वाह प्राध्यापिका श्रीमती हीना जैन एवं श्रीमती पायल पानेरी ने किया का संचालन छात्राध्यापिका सुश्री सोनाली चौधरी एवं खुशी कुमारी ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना भटनागर ने शिक्षको के दायित्वों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री पूर्णेश कोठारी ने किया। कार्यक्रम में श्री शिव प्रसन्न सिंह, श्रीमती शिप्रा शर्मा, श्रीमती मीना मेनारिया, श्रीमती हीना जैन, एवं श्रीमती पायल पानेरी उपस्थित रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न
