भीलवाड़ा 17 सितम्बर। शहर के समीप सुवाणा कस्बे स्थित श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन में शीतल स्वाध्याय संघ भीलवाड़ा के निर्देशन मे स्वाध्यायी बहिनों द्वारा पर्युषण पर्व की आराधना का कार्यक्रम पिछले पांच दिनों से अनवरत् चल रहा है। शीतल स्वाध्याय संघ भीलवाड़ा की और से स्वाध्यायी बहिन श्रीमती मैना बापना पत्नी महेन्द्र कुमार बापना एवं श्रीमती मधू बाबेल पत्नी नरेन्द्र कुमार बाबेल द्वारा प्रतिदिन प्रार्थना,अंतगढ सूत्र का वाचन,प्रवचन,कल्पसूत्र का वाचन,सामूहिक नवकार मंत्र का जाप, प्रतिक्रमण, दयाव्रत, प्रश्न मंच,अन्तराक्षरी एवं विभिन्न अन्य धार्मिक क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बच्चो की विशेष भागीदारी हो रही है। रविवार को पर्युषण पर्व आराधना का छठा दिन मनाया गया। धर्मसभा में लक्की ड्रॉ के माध्यम से 05 भाग्यशाली श्रावक-श्राविकाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतिदिन प्रवचन में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को प्रभावना का वितरण किया जा रहा है। धर्म सभा का संचालन श्री संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन द्वारा किया जा रहा है।
सुवाणा स्थित जैन स्थानक में स्वाध्यायी बहिनों के निर्देशन में मनाया पर्युषण पर्व आराधना का छठा दिन
