उदयपुर। न्यू मेवाड़ मित्र मण्डल की ओर से धानमण्डी हॉस्पीटल के बाहर प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले गणेशोत्सव की तैयारियां की जा रही है। मनन्त वाला राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश पाण्डाल तैयार किया जा रहा है। जहां पर 19 सितम्बर को मुंबई से उदयपुर में मन्नत वाला राजा का आगमन होगा। प्रतिवर्ष यहंा पर भक्तों को मन्नत माँगने के लिए लंबी लाइन देखने मिलती है।