राजस्थान राज्य अमेचर (ओपन व गर्ल्स) शतरंज चैंपियनशिप में उदयपुर के खिलाड़िओ की बढ़त बरकरार

उदयपुर। भीलवाड़ा में चल रही राजस्थान राज्य अमेचर (ओपन व गर्ल्स)  शतरंज चैंपियनशिप में 127 खिलाड़ी, जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी हैं, भाग ले रहे हैं जो की  कुल 9 चक्रों में संपन्न होगी। उदयपुर की और से 8 खिलाड़ियो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के चौथे दिन 8 राउंड के बाद प्रथम 3 स्थानों पर तीनों उदयपुर के खिलाड़ी हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वरीयता 1654 प्राप्त प्रणय चॉर्डिया 7 चक्रों तक अविजीय रहते हुए 7 अंकों से प्रथम स्थान पर, अंतर्राष्ट्रीय वरीयता 1736 प्राप्त दिव्यांशु बाबेल 6 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर व अंतर्राष्ट्रीय वरीयता 1676 प्राप्त आयुष भोजक 6 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर आगे चल रहे हैं।
उदयपुर के ही हेमेंद्र सिंह मकवाना, कियाना परिहार व सुधाकर तीनों पाँच अंकों के साथ 16वे, 19वे व 20वे स्थान पर चल रहे हैं। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की प्रतियोगिता का आख़िरी चक्र आज रविवार को खेला जाएँगा।  जिसमें उदयपुर के खिलाड़ियो की कोशिश रहेगी कि प्रतियोगिता में ज़्यादा से ज़्यादा पोजीशन ला सके। ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर की और से सभी खिलाड़ियो को अग्रिम  सुभकामना करता हैं कि सभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को निरंतर प्रयास करते हुए हासिल करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

  • उदयपुर में सुरों की मण्डली के सुरों  से गूंजी मुकेश की यादें

  • नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो – जिला कलेक्टर मेहता

  • नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

  • छलक उठा खुशियों का सागर, विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

  • पूनम अग्रवाल को पीएचडी

  • विद्यार्थियों को सामग्री वितरित

error: Content is protected !!