राजसमंद 15 सितंबर। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने शुक्रवार को आमेट पहुंच कर आमेट क्रिकेट प्रीमियम लीग का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिलेभर से 8 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 20 सितंबर को होगा।
जिला कलक्टर ने उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों के साथ कुछ क्षण क्रिकेट भी खेला और प्रोत्साहित किया। कलक्टर ने अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को निरंतर खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कलक्टर के आने से खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित दिखे।
इस दौरान एसडीएम रक्षा पारीक, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।