उदयपुर, 14 सितंबर। राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के तहत विजन-2030 दस्तावेज तैयार करने हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा हितधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श एवं परामर्श हेतु राज्य स्तरीय गहन परामर्श कार्यक्रम शुक्रवार 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयुक्तालय सभागार में आयोजित होगा।
टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, जनजाति क्षेत्र से संबंधित हितधारक, प्रबुद्धजन, जनजाति प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं शोधार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों से गहन विचार-विमर्श कर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का विजन-2030 दस्तावेज तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली व उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इस हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिये मानक निर्धारण एवं उनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करके विकसित राजस्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा विजन-2030 दस्तावेज तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस उद्देश्य से राज्य में राजस्थान-मिशन 2030 अभियान संचालित किया जा रहा हैं।
स्वीप टीम का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आज
उदयपुर, 14 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में स्वीप टीम के मास्टर ट्रेनर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र 15 सितंबर को अपराह्न 3 से 6 बजे तक जिला परिषद सभागार में आयोजित होगा। मुख्य आयोजना अधिकारी तथा सहायक प्रभारी स्वीप प्रकोष्ठ पुनीत शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रत्येक ईआरओ कार्यालय से दो मास्टर ट्रेनर, ईआरओ स्वीप टीम के दो सदस्य, आईटी टीम के दो सदस्य तथा बूथ लेवल के दो स्वीप कार्यक्रम सदस्य भाग लेंगे।
धरियावद विस क्षेत्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त
उदयपुर, 14 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने एक आदेश जारी कर धरियावाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 अधिकारियों को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। साथ ही 10 अगस्त 2023 को जारी आदेश में चिन्हित जिन सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर आवंटित नहीं हुआ है, उन्हें दायित्व से मुक्त किया गया है।
मीरा महाविद्यालय और फतह विद्यालय भवन अधिग्रहित
उदयपुर, 14 सितंबर। विधानसभा चुनाव-2023 हेतु आगामी अक्टूबर अथवा नवंबर माह में प्रस्तावित मतदान दलों के पांच-पांच दिवसीय प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 160 का प्रयोग करते हुए राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर तथा राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर के संपूर्ण भवन एवं परिसर का अधिग्रहण किया है।
एससी आयोग सदस्य का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 14 सितंबर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डॉ अंजू बाला 15 सितंबर को अपराह्न 2.45 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक उदयपुर आएंगी। यहां से सड़क मार्ग से माउण्ट आबू प्रस्थान करेंगी। डॉ अंजू बाला 16 सितम्बर की शाम 6.50 बजे वापस डबोक उदयपुर पहुंच कर वायुयान से दिल्ली प्रस्थान करेंगी।
चीन में होने वाले एशियाई खेलों में कमेंट्री करेंगे लालस
उदयपुर, 14 सितंबर। हांगझोऊ चीन में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में आकाशवाणी उदयपुर के कार्यक्रम प्रमुख महेंद्र सिंह लालस आंखों देखा हाल सुनाएंगे। लालस सोमवार को चीन के लिए प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर लालस इससे पहले अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में कमेंट्री कर चुके हैं, 2018 के जकार्ता और 2010 के गुआंगझो एशियाई खेलों में भी आपने शिरकत की है।
आवेदन की अवधि 10 अक्टूबर तक बढ़ाई
उदयपुर, 14 सितंबर। राष्ट्रीय निगम की विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की अवधि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं विषेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियो को निगम कार्यालय से स्वरोजगार हेतु वर्ष 2023-24 में विभिन्न योजनाओं में ऋण देने के लिये आवेदन लिये जा रहे है। इन योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के ऋणों के लिये अब 10 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम वेब पोर्टल पर स्वयं या ई-मित्र द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता 23 सितंबर से उदयपुर में
उदयपुर, 14 सितंबर। कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली के तत्वावधान तथा कार्मिक विभाग शासन सचिवालय, जयपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव अन्य मैदानों पर 23 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत करीब 900 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के सुचारू व सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने विभिन्न समितियों का गठन करते हुए अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।