कच्छावा ने किया चायल का अभिनंदन

उदयपुर, 14 सितम्बर। नगर विकास न्यास के कार्यवाहक सचिव पद पर सावनकुमार चायल के कार्यभार ग्रहण करने पर कयाकिंग संगठन के अध्यक्ष पीयूषचंद्र कच्छावा ने अभिनंदन किया। कच्छावा ने युआईटी कार्यालय में चायल को मेवाड़ी उपरना ओढाकर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि चायल युआईटी में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं तथा उन्हें कार्यवाहक सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!