अनगढ़ बावजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शेखावत

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ के अनगढ़ बावजी के दौरे के तीसरे दिन केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी अनगढ़ बावजी पहुंचे। जहां उन्होंने संत अवधेश चैतन्य ब्रहमचारी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अनगढ़ बावजी आए थे और संतों का आशीर्वाद लिया था।
केन्द्रीय मंत्री बुधवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद चित्तौड़गढ़ के अनगढ़ बावजी पहुंचे थे। जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया।
सनातन धर्म को खत्म करने वाले सुनलें हम कमजोर नहीं
केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा, कि सनातन धर्म को खत्म करने वाले सुन लें कि हम कमजोर नहीं। हमारी सहने की शक्ति को कमजोरी नहीं समझें। जब-जब भी धर्म की हानि हुई है तब तब भगवान और महापुरुषों का अवतरण हुआ है। सनातन संस्कृति को मुगल और विदेशी आक्रांताओं ने नष्ट करने की कोशिश की, फिर भी कुछ भी नहीं कर पाए।
शेखावत ने कहा कि हमें अपने देश को वर्तमान संक्रमण काल से निकालना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
सभा को किया संबोधित, बोले—हिंदू समाज को होना होगा जागृत
संत बोले, हिन्दुओं को होना होगा जागृत
कैलाश टेकरी के संत ज्ञानानंदजी ने कहा कि सनातन संस्कृति आदिकाल से चली आई है और चलती रहेगी। यह देश हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र की और अग्रसर है। सनातन संस्कृति पर वर्तमान में हो रहे हमले को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू समाज को जागृत होना चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!