उदयपुर, 13 सितंबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी ब्लाकों में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें सितंबर माह में गांव-गांव, घर-घर से मिट्टी व चावल एकत्रित कर युवाओं को पंच प्रण की शपथ के साथ वीरों का वंदन कार्य किए जाएंगे।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल के युवाओं को अमृत कलश यात्रा में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए आयोजन को सफल बनाने के दिशा-निर्देश दिये गये है। मेरी माटी मेरा देश अभियान में बुधवार को सायरा ब्लॉक वॉलेंटियर दाडम मेघवाल ने ग्राम पंचायत सुआवतों का गुड़ा में युवा मंडल अध्यक्ष सुरेश मेघवाल व सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबालाल के नेतृत्व में यूवाओं ने गांवों में हर घर से मिट्टी और पीले चावल एकत्रित किए। इस अवसर पर नरेंद्र मेघवाल, सरपंच सुषमा गमेती व खेमराज गरासिया समेत कई युवा मौजूद रहे।
पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर में 40 पेंशनर्स लाभान्वित
उदयपुर, 13 सितंबर। उदयपुर संभाग के समस्त पेशनरों की समस्याओं के उचित समाधान के लिए उत्तरी सुन्दरवास स्थित अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स पेंशन कल्याण कार्यालय परिसर आयोजित समस्या समाधान शिविर में 40 पेंशनर्स की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान करते हुए त्वरित राहत प्रदान की गई। विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स की व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के साथ कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन पेंशन प्रकरण प्रेषित करने में आ रही कठिनाइयों व आक्षेपों पूर्ति हेतु वांछित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में चितौडगढ़ कोषाधिकारी, राजसमन्द सहायक कोषाधिकारी, समाजसेवी भंवर सेठ वरदान मेहता सहित राजस्थान पेंशन समाज उदयपुर, डूंगरपुर, सागवाड़ा व बांसवाड़ा के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।