उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर द्वारा सुविवि के स्वामी विवेकानंद सभागार में सत्र 2023-24 हेतु नव-निर्वाचित छात्र-परिषद का शपथ-ग्रहण व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजस्व अपीलीय प्राधिकरण के प्रदीप सिंह संागावत थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ ए.के.सचेती,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंतकुमार,गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, आरएएस अधिकारी श्वेता फगेरिया, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, उदयपुर श्रीमती अंजली सिंह व पुष्पेंद्र शर्मा थे।
प्रारम्भ में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। विद्यालय के प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों का परिचय देते हुए उनके आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व ईश वंदना से हुआ। समारोह में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र परिषद् के 116 विद्यार्थियों को बेज व सेश पहनाकर निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलवाई गई। इसमें श्रद्धा अरुण को स्कूल प्रेसिडेंट, महिवर्धन सिंह संागावत को हेड ब्वॉय, खुशी टेेवानी को हेड गर्ल के अलावा 113 बच्चों को शपथ दिलवाई गई। इस समारोह में विद्यार्थियों की अकादमिक एवं खेलों की उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व 30 लाख रुपये की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।
इसके अंतर्गत वर्ष 2023 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति छात्र 30,000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए। खेलकूद की विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर उपलब्धि हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रति छात्र 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जेईई एडवांस की परीक्षा में प्रखर मेहता व रूद्राक्ष श्रीमाली व नीट की परीक्षा में अंशिका गाँधी कोे अपनी अकादमिक प्रतिभा से गौरवपूर्ण सफलता प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त कक्षा बारहवी की श्लोका अग्रवाल को समाज सेवा कार्य हेतु एवं कक्षा सात की सेवी सिंह को स्टोरी टेलिंग में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने हेतु तथा कक्षा पाँच की सुहासिनी पंडित को पेंटिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाने हेतु सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने अपने उद्बोधन में भारत को विश्व गुरू बनाने के लिये युवाओं की प्रगति की महत्वता को प्रमुखता देने की बात कही।
इस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व संगीत की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह संागावत ने कहा कि डीपीएस उदयपुर ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में स्वयं को शीर्ष स्थान पर बनाए रखा है, यह निःसंदेह स्वयं में एक बहुत बड़ी सफलता व उत्तरोत्तर प्रगति का प्रमाण है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह के अंत में स्कूल प्रेसिडेंट श्रद्धा अरुण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
डी पी एस, उदयपुर में छात्र परिषद का गठन एवं पुरस्कार वितरण
