उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर युवा ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, सिसारमा में दो शैक्षिक सत्र आयोजित किए।
क्लब अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गणित विशेषज्ञ डॉ. नरेश मेनारिया ने ज्यामिति विद फन विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। सीए मनीष कुमार बम्ब ने विज़न एकेडमी स्कूल आरएमवी में उद्यमी की मानसिकता पर एक इंटरेक्टिव सत्र लिया। प्राचार्य डॉ. प्रतिमा सामर, रोटेरियन संगीता, रोटेरियन ऐश्वर्या, रोटेरियन प्रावदा, रोटेरियन अमित जैन एवं रोटेरियन सीए यश कुणावत उपस्थित थे। इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष जयदीप सोनी ने बताया कि कक्षा 9वीं 11वीं (वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम) के लगभग 150 छात्रों ने इसमें भाग लिया। दोनों सत्रों में क्लब सचिव ऐश्वर्या सिंह सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
रोटरी क्लब उदयपुर युवा और इंटरेक्ट क्लब विजन एकेडमी आरएमवी ने मनाया विश्व साक्षरता दिवस
