उदयपुर, 8 सितंबर। कृषि उपज मण्डी समिति के सभाकक्ष में कृषक उपहार योजनान्तर्गत संभाग की मण्डी समितियों में 1 जनवरी 2023 सें 30 जून 2023 तक की अवधि में कृषकों द्वारा मण्डी में विक्रय की गयी उपज पर जारी विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कुपनों की संभाग स्तरीय ऑनलाईन लॉटरी एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा निकाली गई। लॉटरी समिति के सदस्य कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव पण्ड्या उदयपुर व कृषि उपज मण्डी सचिव मदनलाल गुर्जर भी उपस्थित रहे।
सचिव गुर्जर ने बताया कि लॉटरी में 50 हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार विजेता कृषक बिलोड़ा निम्बाहेड़ा के महिपाल, 30 हजार रूपए का द्वितीय पुरस्कार पीपलीया निम्बाहेड़ा निवासी भगतराम तथा 20 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार बड़ी सादड़ी निवासी कैलाश मेनारिया के नाम रहा। लॉटरी कार्यक्रम में मंडी समिति के व्यापारीगण एवं किसानों द्वारा भी भाग लिया गया।
राजस्थान मिशन-2030- मत्स्य कार्यालय में हुई कार्यशाला
उदयपुर, 8 सितंबर। राजस्थान मिषन-2030 के अन्तर्गत मत्स्य कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ. एल.एल.शर्मा मत्स्य विभाग के अधिकारी व कार्मिक, छात्र, मत्स्य ठेकेदार, मत्स्य कृषकों सहित कुल 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उप निदेषक धर्मेश सोड़ानी ने बताया कि मत्स्य विभाग के 2030 तक लक्ष्यों को ध्यान में रखकर राज्य में मत्स्य बीज उत्पादन व मत्स्य उत्पादन में प्रगति लाने हेतु सुझाव संकलन कर प्रस्तुत कर राज्य सरकार को भेजे जाएगा। विजन-2030 के तहत सभी प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। अंत में आभार सहायक निदेषक मत्स्य डॉ. अनिल कुमार जोषी ने आभार जताया।
“लहरों के राजहंस“ का मंचन 10 को
उदयपुर, 8 सितंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के यूजीसी सेंटर फ़ॉर विमेन स्टडीज व मौलिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 10 सितंबर शाम 7 बजे विद्या भवन सभागार में मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक “लहरों के राजहंस“ का मंचन किया जाएगा, जिसे युवा रंगकर्मी जतिन भारवानी निर्देशित करेंगे। यह नाटक गौतम बुद्ध के जाती भाई नंद के उस निर्णय की अवस्था का चित्रण करता है जहां एक ओर बुद्ध का मार्ग है और दूसरी ओर सुंदरी का रूपपाश, प्रयुक्त नाटक में इसी अंतर्द्वंद्व व सौंदरनंद साहित्य को नाटककार अपनी काल्पनिक दृष्टि देते है। कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
राजस्थान मिशन 2030 : सामुदायिक हितधारकों तथा पुलिसकर्मियों से लिए गए सुझाव
उदयपुर, 8 सितंबर। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल के मार्गदर्शन में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत गोवर्धन विलास पुलिस थाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की अध्यक्षता एवं पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस थाने पर चयनित पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों, विषय विशेषज्ञों तथा प्रबुद्धजनों से राजस्थान मिशन 2030 के अनुसार मुख्य लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गिर्वा तथा कोटडा सर्कल के 10 पुलिस थानों के थानाधिकारियों तथा समूहों ने ऑनलाईन माध्यम से बैठक में भाग लेकर सुझाव दिए। बैठक में यूनिसेफ क बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संरचनात्मक एवं प्रक्रियात्मक गतिविधियों के लिए नियमित प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियानों के लिए सुझाव दिए। थानाधिकारी टीडी व उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।