पढ़ने की कोई उम्र नहीं – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 06 सितम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकर्ता प्रो. राजभांति द्वारा लिखित पुस्तक बिइंग ओल्ड का विमोचन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, प्राचार्य डाॅ. अवनिश नागर, डाॅ. लाला राम जाट, डाॅ.़ नवलसिंह राजपुत ने किया। इस अवसर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि 90 वर्ष की उम्र में ये पुस्तक लिखना अपने आप में आश्चर्य की बात है। उन्होंने कहा कि पढ़ने व लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। आज के युवाओं में पढ़ने की प्रवृत्ति खत्म होती जा रही है वे केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त कर रहे है जो चिंता का विषय है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। इस अवसर पर डाॅ. वीणा द्विवेदी, डाॅ. सीता गुर्जर, डाॅ. अनुकृति राव, डाॅ. प्रिंस पाॅयस जाॅन से अपनी भागीदारी निभाई।