‘ रक्तदान -महादान ‘
उदयपुर। शिक्षक दिवस पर शिक्षक योवन्त राज माहेश्वरी ने आज एक बार फिर स्वेच्छिक रक्तदान कर सभी के लिए एक नेक संदेश दिया।उनका कहना है कि रक्त की अनुपलब्धता से जन हानि होती हैं ।यदि स्वस्थ व्यक्ति समय समय पर रक्तदान करे तो कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता हैं।इन्होंने अपने जन्म दिवस पर ,पिताजी की पुण्यतिथि पर तो कई बार अस्पताल जाकर रक्तदान किया।आज शिक्षक दिवस पर अस्पताल जाकर 48 वीं बार रक्तदान किया।