उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा सरकार की स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

डिजिटल वैन कर रही है ग्रामीणों को जागरूक
उदयपुर, 6 सितंबर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और खास कर महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई डिजिटल मोबाइल वैन गांव गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।
बुधवार को उदयपुर जिले के जनजाति अंचल खेरवाड़ा व नयागांव के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार की स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जायरा एवं बडला क्षेत्र में डिजिटल मोबाइल वैन पहुंचने पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। उच्च क्वालिटी के चलचित्र एवं साउण्ड इफेक्ट के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी पाने के लिए लोग उत्साह के साथ एकत्रित हो रहे हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विभाग की ओर से संचालित यह वैन जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगी। यह वैन ब्लॉक वार तय रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण करते हुए जिले की हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले के लिए दो वैन आवंटित की गई हैं। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका के निर्देशन में हर पंचायत समिति का रूटचार्ट तैयार किया गया है। इसके तहत ये वैन हर ग्राम पंचायत में दो दिन भ्रमण कर सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराएगी। डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने का अच्छा मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

  • उदयपुर में सुरों की मण्डली के सुरों  से गूंजी मुकेश की यादें

  • नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो – जिला कलेक्टर मेहता

  • नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

  • छलक उठा खुशियों का सागर, विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

  • पूनम अग्रवाल को पीएचडी

  • विद्यार्थियों को सामग्री वितरित

error: Content is protected !!