उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मींरा ने आज धानमण्डी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह आयोजित किया। जिसमें 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूूदड़ा ने बताया कि शिक्षण के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के सम्मान में सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर सचिव कविता श्रीवास्तव,राजकुमारी गांधी,सरिता सोनी,प्रियंका कोठारी, पुष्पा कोठारी, प्रिंसिपल ऋचा रूपल व्यास
मौजूद थी।
शिक्षक दिवस समारोह अयोजित
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा नृत्य, गीत, कविताओं का सुंदर प्रदर्शन किया गया और उन्होंने शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों की व्यवस्था की। कार्यक्रम का संचालन हर्ष, राघव और तम्मना ने किया।