कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर, 4 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने एक आदेश जारी कर सितम्बर माह में प्रस्तावित विविध धार्मिक आयोजनों व उत्सवों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट पोसवाल ने 6 सितम्बर को थदड़ी, 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 20 सितम्बर को संवत्सरी, 25 सितम्बर को रामदेव जयंती व तेजा दशमी तथा 28 सितम्बर को बारावफात पर्व के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इसमें तहसीलदार गिर्वा को शहर के सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर व हिरणमगरी क्षेत्र व तहसीलदार बडगांव को हाथीपोल, घंटाघर, धानमण्डी, अंबामाता, बडगांव व सुखेर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके अलावा उपखंड अधिकारी गिर्वा, बडगांव, गोगुन्दा, कोटड़ा, भीण्डर, झाडोल, मावली, खेरवाड़ा, नयागांव, वल्लभनगर व ऋषभदेव को अपने-अपने क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलक्टर पोसवाल ने इन सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी से निरंतर संपर्क में रहते हुए महत्वपूर्ण घटनाओं की सूचना से तुरंत अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

गौशालाओं में बायो गैस संयंत्र स्थापना पर चर्चा
गोबर धन योजना जिला कमेटी की बैठक

उदयपुर, 4 सितंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित गोबर धन योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद परिसर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक के सान्निध्य में हुई।
बैठक में एसीईओ पाठक ने बताया कि गांवों में पशुओं के गोबर, कृषिजनित अपशिष्ट एवं ऑर्गेनिक वेस्ट को वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत तथा ऑर्गेनिक खाद तैयार कर मूल्य संवर्द्धन करने के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गोबर धन परियोजना शुरू की है। इसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर बायो गैस संयंत्र स्थापित किए जाने का प्रावधान है।
एसीईओ पाठक ने उदयपुर जिले में बायो गैस संयंत्र स्थापना के लिए चयनित गौशालाओं नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा भीण्डर, शिवशंकर गौशाला समिति कलडवास गिर्वा तथा श्री महावीर जैन गौशाला संस्थान विसमा सायरा की जानकारी देते हुए वहां गौशाला स्थापना पर चर्चा की। कमेटी सदस्य संयुक्त निदेशक कृषि माधोसिंह चंपावत व पशु पालन विभाग से डॉ एम एल धाकड़ ने गोशाला स्थापना की संभावनाओं व प्रक्रिया पर चर्चा की। बैठक में एमबीएम परियोजना समन्वयक अरूण चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

हितधारक परामर्श बैठक 5 को
उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट 2030 को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का जिला स्तरीय हितधारक परामर्श कार्यक्रम 5 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे पटेल सर्कल स्थित विभागीय कार्यालय सभागार में होगी। अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जलदाय विभाग से जुड़े संस्थान, पेयजल से जुड़े हितधारक प्रतिनिधि, विषय विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थान, उद्यमी संस्थानों के प्रतिनिधि तथा आमजन भाग लेकर सुझाव देंगे।

श्रम विभाग की बैठक 6 को
उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट 2030 को लेकर श्रम विभाग से जुड़े हितधारकों, युनियन प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए बैठक 6 सितम्बर को सुबह 11 बजे सरदापुरा स्थित श्रम विभाग कार्यालय में होगी। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने सभी हितधारकों व युनियन प्रतिनिधियों से बैठक में भाग लेकर विजन दस्तावेज तैयार करने के लिए सुझाव देने की अपील की।

राजस्थान मिशन 2030
सलूंबर में चिकित्सा विभाग की परामर्श बेठक आज

उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान मिशन 2030 को लेकर सलूंबर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलूंबर में हितधारको एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ, प्रबुद्धजनों की जिला स्तरीय परामर्श बैठक मंगलवार 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे सलूंबर नगर परिषद सभागार में आयोजित होगी।
सलूंबर सीएमएचओ डॉ. जे.पी.बुनकर ने बताया कि बैठक में जिला कलक्टर, एसपी, एडीएम, चिकित्सा विभाग से संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर सहित सलूंबर जिले के चिकित्साधिकारी, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं समस्त बीसीएमओ उपस्थित रहेंगे। बैठक में जनप्रतिनिधि, चिकित्सा क्षैत्र से जुडे स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनो से स्वास्थ्य सेवाये बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिये जाएंगे।
वहीं अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 5 सितंबर को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय विभाग वृत सलूंबर में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक विषय विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं उद्यमी संगठन आदि को आमंत्रित किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!