विशाल कावड़ यात्रा के लिए किये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

भीलवाडा 27 जुलाई। विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी, तत्वाधान में 31 जुलाई को प्रात 9  बजे से तालाब की पाल ग्राम माण्डल से प्रारम्भ होने वाली विशाल कावड़ यात्रा हरणी महादेव, पर सम्पन्न होगी। जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने इस हेतु कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।

माण्डल तालाब की पाल से गणगौर घाट, बडा मंदिर, सदर बाजार, बस स्टेण्ड, माण्डल चौराहा, भदाली खेडा चौराहा तक के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट माण्डल हुकमीचन्द रोहलानिया व तहसीलदार माण्डल मदनलाल परमार को, भदाली खेडा चौराहा से आरजिया सर्किल, सुखाडिया सर्किल, अजमेर चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, स्टेशन चौराहा, गोलप्याऊ चौराहा, संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोतवाली थाना, बडला चौराहा, तेजसिंह सर्किल, बडी हरणी व हरणी महादेव मंदिर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा श्री विनोद कुमार व तहसीलदार भीलवाड़ा हरेन्द्र सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेगें।

जिले में कोटपा एक्ट की पालना नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर काटे चालान

भीलवाडा, 27 जुलाई। प्रदेश में चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान के निर्देशन में गठित टीम में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है।

सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि टोबोको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों को 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है, का चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने पर कोटपा एक्ट 2003 की धारा 6 के तहत चालान बनाए जा रहे हैं। सभी प्रतिष्ठानों के बाहर चेतावनी बोर्ड का डिस्पले करने,  बीड़ी-सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पादों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत जिला स्तरीय गठित टीम में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, मनीष कुमार शर्मा एवं घनश्याम सोलंकी द्वारा कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालान काटकर जुर्माना राशि की वसूली की गई।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

भीलवाड़ा, 27 जुलाई। जिले में 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को मोहर्रम (ताजिया (चांद से) का त्यौहार मनाया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की डयूटी लगाई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा श्री विनोद कुमार, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भू-अभिलेख श्री आशीष सोनी, भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के लिए सहायक भू-प्रबंध अधिकारी श्री शंकरलाल बलाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है तथा उप तहसीलदार सुवाणा श्री सत्यनारायण लुहार को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है।

नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेगें।

जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियों तथा जिला कार्यालय को देते हुए आवश्यक कार्यवाही संपादित करेगे।

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!