उदयपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाइ का गुड़ा, ग्राम पंचायत बड़ी के प्रधानाध्यापक सुखलाल जी मेघवाल ने भाग्यरत्न सेवा संस्थान के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं मुख्य अतिथि हरि सिंह कुमावत, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, के राष्ट्रीय जनगणना मंत्री व विशेष अतिथि गोपाल लाल गमेती का पगड़ी एवं उपन्ना पहनाकर स्वागत किया गया.
कुमावत ने अपने भाषण में बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, राष्ट्र व व्यायाम का महत्व बताया एवं योगा का अभ्यास भी कराया! भाग्यरत्न सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन ने बच्चों को ध्यान, योग का महत्व बताया और जीवन जीने की शैली पर प्रकाश डाला! भाग्यरत्न सेवा संस्थान द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई! कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अमृत लाल जी शर्मा ने आभार व धन्यवाद प्रस्तुत किया!
