इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना – महाऋण वितरण शिविर 17 लाभार्थियों को मिला ऋण

उदयपुर, 22 फरवरी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर निगम के दीनदयाल सभागार में आयोजित शिविर में स्टेट बैक ऑफ इण्डिया के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इसके साथ ही नवीन लाभार्थियों के ऋण आवेदन भी तैयार करवाए गए।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शिविर में 17 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया जबकि 557 लाभार्थियों के दस्तावेज पूर्ण करवाये एवं 115 लाभार्थियों के नवीन आवेदन करवाये गये।
जिला परियोजना अधिकारी डॉ शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र मे थडी, ठेले वाले व बेरोजगार, असंगठित कामगारों जैसे दर्जी मिस्त्री धोबी मोचीए रिक्शा वालोए नल वालेए रंग पेन्ट करने वाले कुम्हार हेयर डसर्स(नाई) इत्यादि को 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण 15 माह के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना मे आवेदन हेतु पासपोर्ट आकार के 2 फोटो जनाधार कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक लेकर नगर निगम मे आवेदन किया जा सकता है। शिविर में जिला अग्रणी बैंक राजेश जैन, मोहन जाखड़ व नगर निगम से भानुप्रताप सिंह देवडा एवं लता जोशी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!