भारत स्काउट व गाइड का राज्य पुरस्कार समारोह
उदयपुर 22 फरवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संस्था के जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को धन्यवाद बेज से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने हाल ही में पाली के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को धन्यवाद बैज से सम्मानित किया गया और अतिथियों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। समारोह में शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला ने मेडल पहनाया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश मिश्रा सहित राज्य सरकार के अधिकारीगण, स्काउट-गाइड संस्था के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
समाजसेवा के कार्यों में अपनी भूमिका का विस्तार करे स्काउट-गाइड संगठन- राज्यपाल
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि स्काउट-गाइड संगठन समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अपनी भूमिका का विस्तार करे और स्वच्छता आंदोलन, शैक्षिक जागरूकता, ग्रामीण क्षेत्रों में कुरीतियों के निवारण एवं रूढि़यों के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने आह्वान किया कि यह संगठन स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रसार करते हुए ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के लिए कार्य करे। समारोह में शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों को सेवा और परोपकार को परम धर्म मानकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग प्रदेश के शैक्षिक विकास के लिए सतत कार्य कर रहा है, इसी क्रम में कोविड दौर में नियमित स्कूल नहीं जा सके तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ब्रिज कोर्स तैयार करवाया गया है। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि युवाओं में अनुशासन एवं परिश्रम की भावना का विकास करने में स्काउट गाइड संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय जम्बूरी का अभूतपूर्व और भव्य आयोजन हुआ, जिसकी सराहना पूरे देश में हुई है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से जुड़ने पर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है, इसलिए अधिकाधिक विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियां संचालित की जानी चाहिए। आरम्भ में राज्यपाल ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन किया। इसके बाद स्काउट- गाइड ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और जम्बूरी गीत तथा बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।
कलक्टर का योगदान सराहनीय
उदयपुर जिला कलक्टर मीणा ने जिले से इस जंबूरी में सर्वाधिक स्काउट्स गाइड्स की सहभागिता, जंबूरी में कमजोर आय वर्ग के स्काउट्स गाइड्स यूनिटों को आर्थिक सहायता, उदयपुर से जंबूरी एवं वापसी के लिऐ निशुल्क परिवहन व्यवस्था, जंबूरी आयोजन व्यवस्थाओं में आतिथ्य सत्कार हेतु माकूल व्यवस्थाओं आदि में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
उदयपुर जिला कलक्टर मीणा को राज्यपाल ने किया सम्मानित
