राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस झाला उदयपुर दौरे पर

उदयपुर 22 फरवरी। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस श्री रामचंद्र सिंह झाला उदयपुर यात्रा पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे गुरुवार 23 फरवरी की शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेंगे एवं बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे शुक्रवार 24 फरवरी  को प्रातः 11 उदयपुर में स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के किसी भी छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। शनिवार 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे वह उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलेक्टर ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य श्री झाला के भ्रमण के मद्देनजर समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

आगामी माह में विभिन्न त्योहारों व पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 24 को
उदयपुर, 22 फरवरी। जिले में आगामी मार्च व अप्रेल माह में आने वाले त्यौहारों व पर्वों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति सदस्य एवं अधिकारियों की बैठक जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में 24 फरवरी को शाम 4 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
उल्लेखनीय है कि मार्च व अप्रेल माह में 6 मार्च को होलिका दहन, 7 मार्च को धुलण्डी व शब ए बारात, 23 मार्च को चेटीचण्ड, 30 मार्च को रामनवमी, 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती व महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 17 अप्रैल अग्रसेन जयंती व 22 अप्रैल को परशुराम जयंती मनाई जाएगी।

संभाग स्तरीय युवा चिंतन शिविर 28 को
उदयपुर 22 फरवरी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड उदयपुर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन 28 फरवरी को सुबह 9 बजे से उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। जिला युवा बोर्ड के सदस्य सचिव एवं जिला युवा समन्वयक शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस शिविर में 15 से 29 वर्ष के युवा जनप्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट्स सहित संभाग भर से युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की अवधि 20 मार्च तक बढ़ाई
उदयपुर 22 फरवरी। जनजाति प्रतिभा सम्मान योजना में टीएसपी क्षेत्र के वर्ष 2022 में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों व सरकारी सेवा में चयनित जनजाति प्रतिभाओं के सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी टीआरआई निदेशक अंजलि राजौरिया ने दी। इस योजना की विस्तृत जानकारी व आवेदन करने का लिंक विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!