धरियावद में 27 फरवरी से प्रदर्शनी को लेकर जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

प्रतापगढ़, 22 फरवरी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर (राजस्थान रीजन) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 27 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक धरियावद ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धरियावद में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

 जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए संबंधित जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक भागीदारी कर विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने तथा वक्ता के रूप में प्रदर्शनी में जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

इन विभागों की रहेगी भागीदारीर

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धरियावद में प्रदर्शनी के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह से मुख्य कार्यकारी जिला परिषद प्रदर्शनी को लेकर पंचायत समिति धरियावद में कार्यरत समस्त सरपंच/ ग्राम विकास अधिकारियों को प्रदर्शनी के अवलोकन कराने के लिए विकास अधिकारी धरियावद को निर्देश जारी करेंगे।आयुक्त नगर परिषद व नगर पालिका धरियावद अधिशाषी अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर अग्निशमन एवं प्रदर्शनी स्थल एवं आने जाने वाले रास्तो की साफ सफाई की व्यवस्था करने के साथ ही परिषद के सभी वार्डो के स्वच्छता कर्मियों को इस प्रदर्शनी के अवलोकन करवाने के आदेश जारी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए धरियावद शहर में संचालित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानो को विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी निभाने हेतु निर्देश जारी करेंगे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहयोग के साथ विशेषज्ञों को वक्ताओं के रूप में उपस्थिति हेतु निर्देश जारी करेंगे। उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा धरियावद शहर एवं ग्रामीण परियोजना में कार्यरत समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता/आशा सहयोगनियों की भागीदारी के आदेश हेतु संबंधित सी.डी.पी.ओं को निर्देशित करना व विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर संचालित सरकारी एवं निजी मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र/छात्राओं की भागीदारी निभाने, उपखण्ड अधिकारी धरियावद ब्लॉक स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा धरियावद पंचायत समिति में कार्यरत समस्त ग्राम साथिनों, किशोर बालिकाओं तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी निभाने व उपनिदेशक, कृषि एवं सहायक निदेशक, उद्यानिकी विभाग प्रतापगढ़ द्वारा धरियावद पंचायत समिति के कृषक मित्र/कृषि पर्यवेक्षको को प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु आदेश जारी करना एवं विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक की स्टॉल लगाने, उद्घाटन समारोह में स्वनिधी योजना एवं मुद्रा योजना के ऋण वितरित करने के लिए बैंकों को निर्देशित करना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित करेंगे। अधीक्षक भारतीय डाक विभाग द्वारा मुख्य डाकघर, प्रतापगढ़ के अधीनस्थ धरियावद में कार्यरत समस्त डाकघर कर्मचारीगणों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं विभागीय प्रदर्शनी लगाना एवं विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित करें।

उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा धरियावद शहर में विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के छात्र/ छात्राओं को प्रदर्शनी अवलोकन कराने,उपायुक्त टीएडी विभाग द्वारा धरियावद ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सभी छात्रावासों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी निभाना एवं प्रदर्शनी में विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित करें।

उन्होंने बताया कि ग्रुप कमाण्डर एन.सी.सी. हैडक्वाटर प्रतापगढ़ द्वारा धरियावद ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यरत समस्त एन.सी.सी. कैडट को प्रदर्शनी अवलोकन कराने व सीओ भारत स्काउट एण्ड गाईड्स राजस्थान राज्य प्रतापगढ़ द्वारा अधीनस्थ स्काउट गाइड को प्रदर्शनी अवलोकन कराने के निर्देश जारी करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!