दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

भीलवाड़ा, 22 फरवरी। शांति एवं अहिंसा निदेशालय व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा जिले में आयोजित जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में किया गया। समापन के अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा उपस्थित रहें।

इस मौके पर निदेशक श्री शर्मा ने भव्य गांधी जीवन दर्शन प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को युवाओं को अपने जीवन में निहित करने पर अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्री सतीश रॉय (बनारस) रहें एवं संचालन श्री अशोक जैन ने किया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य स्काउट के छात्रों ने आयोजित प्रार्थना सभा में प्रस्तुति दी।  श्री श्वरम त्रिपाठी ( शास्त्रीय संगीत गायक) तथा श्री पुरूषोत्तम शर्मा (तबला वादक) ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों से मनमोहक छाप छोडी।

समापन के अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों ने गांधी जी के जीवन दर्शन को जाना। प्रशिक्षणार्थी महात्मा गांधी जी के बहुमूल्य जीवन सिद्धांतों से आमजन को अवगत कराना एवं प्रेरणा देना ही इस दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का परम उद्देश्य है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री रामपाल शर्मा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन श्री चेतन डिडवानिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!